Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी - तुम सही, मैं गलत।।

तुम सही, मैं गलत


कुछ  तकलीफ, कुछ दर्द सही,
मैं गलत, तुम सही, सही
शिद्दत से तुमको चाहना, और
तुम्हारा भूल जाना सही, सही।।

गिरते बिखरते मेरे आंसुओं का, 
तुम्हें ना समझ आना सही, सही
अपनी दुनिया में तुम्हारी 
एक खास जगह बना देना,
पर तुम्हारा वहां से चले जाना सही, सही।।

अब ना रोकूंगी तुमको मैं,
अब ना देखूंगी सपने तुम्हारे,
जो खो दिया, अब उसके पीछे 
मेरा ना पछताना, बिलकुल सही।।

प्रियंका।।
13/5/22

   20
8 Comments

Haaya meer

13-May-2022 09:56 PM

Amazing

Reply

Neha syed

13-May-2022 08:53 PM

👌👌👌

Reply

Priyanka Verma

13-May-2022 07:50 PM

Thank you so much 🙏🙏

Reply